Saturday, October 26, 2019

क्या कभी आपको मिला कोई ऐसा?
====================

ये दुनिया इसलिए भी खूबसूरत है क्योंकि
बिना किसी संबंध और बिना किसी रिश्तेदारी के भी
दुनिया में कहीं न कहीं कुछ खास लोग
कुछ लोगों के लिए बने होते हैं
जो जीवन में बेवज़ह , बेमतलब ही
दिली खुशी और सुकून दे जातें हैं

और शायद यही वो वज़ह है कि
हम पहली बारिश की बूंदों की ठंडक को
महसूस कर पाते हैं
पहली बार खिले हुए किसी फूल की खुशबू को
आँखों से छू पाते हैं।



अनामिका चक्रवर्ती अनु

एक सोच में हम तुम

तुम्हें न सोचूँ
ये मैं सोच भी नहीं सकती
मेरी सोच तुम तक पहुँचे
ये तुम होने नहीं देते
तुम मुझे सोचते हो
ये मैं जान नहीं पाती
मैं तुम्हें सोचती हूँ
ये तुम जानना नहीं चाहते
मेरी सोच न तुम तक जाती है
न तुम्हारी सोच मुझ तक आती है
मगर कुछ तो बात है
इस सोच से न तुम निकल पाते हो
न मैं निकल पाती हूँ

अनामिका चक्रवर्ती अनु

Sunday, April 28, 2019

उम्र के एक हिस्से में
दियासलाई रखी हुई थी
किसी रंगीन कपड़े में
लिपटी हुई जिदगी की तरह

आग किसी बारूद की शक्ल में
अपनी ही मादक गंध के
आकर्षण में डूबी थी
जो कपड़े की हर एक
सलवट में समाई थी

जलकर राख में ही
तब्दील हो जाना तय था
मगर जलने से पहले तपना था
किसी खरे सोने की तरह
ऐसा तपना मानों उम्र के हिस्से में रखी
दियासलाई की हर एक तिली
किसी उम्र की तरह जली हो
और रंग चटका हो इस तरह
जैसे डूबते हुए सूरज ने अपने
पंख फैला दिए हों आसमां के
आखिरी तारीख पर जाकर।


#अनामिका_चक्रवर्तीअनु