आमंत्रण
---------------
कोई आमंत्रण तो नहीं दिया था
फिर क्यों आये तुम जीवन में
बीज प्रेम का ,
क्यों बोया मेरे मन में
स्वीकृति दी जब स्वयं को
तुम में घुल जाने
मूक हुए क्यों
तब तुम छल में
न पूर्ण आते हो
न पूर्ण जाते हो
क्यों विश्वास को
व्यथा पर प्रश्न बनाते हो
मंथन ये कैसा किया प्रेम का
बनाकर अमृत मुझको,
विष क्यों दिया जीवन में
© अनामिका चक्रवर्ती अनु
---------------
कोई आमंत्रण तो नहीं दिया था
फिर क्यों आये तुम जीवन में
बीज प्रेम का ,
क्यों बोया मेरे मन में
स्वीकृति दी जब स्वयं को
तुम में घुल जाने
मूक हुए क्यों
तब तुम छल में
न पूर्ण आते हो
न पूर्ण जाते हो
क्यों विश्वास को
व्यथा पर प्रश्न बनाते हो
मंथन ये कैसा किया प्रेम का
बनाकर अमृत मुझको,
विष क्यों दिया जीवन में
© अनामिका चक्रवर्ती अनु
बहुत सुंदर
ReplyDeleteबहुत-बहुत धन्यवाद आपका विमल जी
ReplyDelete