प्रतीक्षा की पीड़ा
तुम्हारी प्रतीक्षा की पीड़ा
प्रत्येक पहर में अलग सी होती है
कभी हँसी में दबी होती है
कभी रोजमर्रे के कामों में उलझी रहती है
कभी रिश्तों और जिम्मेदारियों में सहमी होती है
कभी जीवन की आपा धापी में चुप सी रहती है
कभी शहर की भागती सड़कों सी भीड़ होती है
कभी गाँव की पगडंडियों सी सूनी रहती है
कभी डूबती हुई शाम में उदास होती है
कभी भोर की ओस में भीगी सी रहती है
कभी चाँद बनकर बादलों में छुपी होती है
कभी गीली पलकों में नींद बनकर जागी रहती है
कभी खुद के होने का भरम होती है
कभी किस्मत का यकीन बनकर रहती है
मगर उसका रंग हर बार एक सा होता है
वो वक़्त की घड़ी में हरी होती है
और रगो में नीली बनकर बहती है।
अनामिका चक्रवर्ती अनु
तुम्हारी प्रतीक्षा की पीड़ा
प्रत्येक पहर में अलग सी होती है
कभी हँसी में दबी होती है
कभी रोजमर्रे के कामों में उलझी रहती है
कभी रिश्तों और जिम्मेदारियों में सहमी होती है
कभी जीवन की आपा धापी में चुप सी रहती है
कभी शहर की भागती सड़कों सी भीड़ होती है
कभी गाँव की पगडंडियों सी सूनी रहती है
कभी डूबती हुई शाम में उदास होती है
कभी भोर की ओस में भीगी सी रहती है
कभी चाँद बनकर बादलों में छुपी होती है
कभी गीली पलकों में नींद बनकर जागी रहती है
कभी खुद के होने का भरम होती है
कभी किस्मत का यकीन बनकर रहती है
मगर उसका रंग हर बार एक सा होता है
वो वक़्त की घड़ी में हरी होती है
और रगो में नीली बनकर बहती है।
अनामिका चक्रवर्ती अनु
No comments:
Post a Comment